शादी हर लड़की की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है और इस दिन दुल्हन चाहती है कि उसकी एंट्री सबसे अलग और यादगार हो। भारत में जहां दुल्हनें पारंपरिक लाल जोड़े में नजर आती हैं, वहीं विदेशों में व्हाइट वेडिंग गाउन पहनने का चलन है। लेकिन हाल ही में एक विदेशी दुल्हन ने ऐसा गाउन पहन लिया कि शादी से ज्यादा सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
आपत्तिजनक गाउन देख हैरान रह गए मेहमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेकी नाम की महिला ने मई में अपनी शादी का वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो सामने आते ही लोगों की निगाहें दुल्हन के गाउन पर टिक गईं। दुल्हन का गाउन इतना डीप नेक और रिवीलिंग था कि शादी में शामिल कुछ मेहमान असहज हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि बच्चों की आंखें तक ढकनी पड़ी होंगी।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई ट्रोलिंग
बेकी का वेडिंग गाउन ऑफ-शोल्डर और डीप नेक था। आमतौर पर विदेशी शादियों में ऐसे गाउन देखे जाते हैं, लेकिन इस ड्रेस में एक्सपोजर कुछ ज्यादा ही नजर आया।
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट्स में दुल्हन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
-
किसी ने कहा, “ये ड्रेस बहुत शॉकिंग है”
-
तो किसी ने लिखा, “अगर मेरी शादी होती, तो मैं कभी ऐसी ड्रेस नहीं पहनती”
दुल्हन ने बताई ड्रेस पहनने की मजबूरी
लगातार ट्रोलिंग के बाद बेकी ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई। उसने कहा कि जब उसने यह गाउन खरीदा था, तब यह उसे बिल्कुल सही लग रहा था।
लेकिन शादी से पहले उसने काफी वजन कम कर लिया, जिससे ड्रेस ढीली हो गई और ज्यादा एक्सपोज करने लगी।
दुल्हन ने कहा,
“शादी के दिन मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। मैं अपने पार्टनर से शादी कर रही थी और बेहद खुश थी, इसलिए मैंने ड्रेस को लेकर ज्यादा चिंता नहीं की।”
पति ने किया पत्नी का खुलकर सपोर्ट
जहां सोशल मीडिया पर दुल्हन को ट्रोल किया जा रहा था, वहीं उसके पति ने उसका डटकर साथ दिया।
पति ने कमेंट में लिखा कि उसकी पत्नी के बॉडी स्ट्रक्चर की वजह से दूसरी ड्रेस फिट नहीं हो रही थी।
उसने साफ कहा,
“मेरी बीवी बेहद खूबसूरत लग रही थी। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसने क्या पहना था।”
इसके बाद कई यूजर्स ने दुल्हन के सपोर्ट में भी कमेंट किए और कहा कि शादी का दिन खुशियों का होता है, न कि जजमेंट का।