
कोरबा, छत्तीसगढ़ – कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट के पास एक नहर के साइफन से बुधवार को एक मजदूर का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान केंदाईखार गांव निवासी शिवकुमार (40) के रूप में हुई है, जो ठेका आधार पर एनटीपीसी में कार्यरत था।
काम पर निकला, फिर नहीं लौटा

बुधवार सुबह शिवकुमार रोज की तरह काम पर निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद एनटीपीसी की नहर में साइफन के पास उसका शव दिखाई दिया।
शव निकालने में लगा समय, क्रेन से हुआ रेस्क्यू
नहर में तेज बहाव के कारण शव निकालना चुनौतीपूर्ण रहा। मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान आसपास के इलाके में भीड़ जमा हो गई।
आत्महत्या की आशंका, पहले भी कर चुका था प्रयास
परिजनों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि उसने पहले भी आत्महत्या के प्रयास किए थे और कई बार घर से भाग चुका था।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या और अन्य संभावनाओं की जांच की जा रही है। मृतक की पारिवारिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है।
मृतक की जानकारी:
-
नाम: शिवकुमार
-
उम्र: 40 वर्ष
-
निवासी: केंदाईखार गांव, कोरबा
-
कार्यस्थल: एनटीपीसी, ठेका मजदूर
