
स्वतंत्रता दिवस पर क्रिकेट का खास मौका
15 अगस्त 1947 को भारत को आज़ादी मिली थी, लेकिन इस तारीख पर क्रिकेट मैच खेले जाने के मौके बेहद कम रहे हैं। साल 2019 में ऐसा ही एक यादगार मैच हुआ, जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को जीत का तोहफ़ा दिया।
14 अगस्त से शुरू, 15 अगस्त को हुआ खत्म
यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था, जो 14 अगस्त 2019 को शुरू हुआ और समय अंतर के कारण भारतीय समयानुसार 15 अगस्त को समाप्त हुआ।
बारिश के कारण मैच को 35 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 240 रन बनाए।

क्रिस गेल की तूफानी पारी भी बेकार गई
वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने सिर्फ 41 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
एविन लुईस ने 29 गेंदों में 43 रन का योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके।
विराट कोहली का धमाकेदार शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर आए और 99 गेंदों में 114 रन की लाजवाब पारी खेली। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने 65 रन बनाकर अहम साझेदारी की।
डकवर्थ-लुईस नियम से भारत की जीत
बारिश के चलते मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर हुआ।
भारत ने 4 विकेट खोकर 256 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और इस तरह 15 अगस्त को इतिहास में एक और सुनहरी याद जोड़ दी।
