शिक्षक की मौत, रेलवे पटरी के पास मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शिक्षक की लाश पटरी के पास मिली। मृतक की पहचान संतोष नायर के रूप में की गई है। शिक्षक संतोष नायर दो साल पहले ही केरला से कोरबा आये थे। जिले के एक अंग्रेजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया है। साथ ही मामले की जाँच में जुट गई है।

जानिए घटना

घटना कुसमंडा थाना क्षेत्र के गेवरा रोड रेलवे स्टेशन की है। रविवार की रात पटरी कें पास एक व्यक्ति की लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

दीपका के उर्जा नगर निवासी 50 वर्षीय संतोष नायर जिले के बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में कार्यरत थे। दो साल पहले ही केरला से कोरबा आये थे। रविवार की रात शिक्षक का शव राहगीरों ने रेलवे पटरी के पास पड़ा देखा। शव कई टुकड़ों में था। घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, इस घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को बताया कि संतोष नायर सामान्य थे और उन्हें किसी तरह का कोई टेंशन नही था।

पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि शायद संतोष नायर ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौत किन परिस्थितियों में हुई यह अभी जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई और अगर संतोष ने आत्महत्या की है तो इसके पीछे का कारण क्या था। इन सभी पहलुओं को जोड़कर पुलिस ममले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक का काॅल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *