नई दिल्ली। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहे आगामी BRICS शिखर सम्मेलन 2025 में भारत के पहलगाम आतंकी हमले की सशक्त निंदा की जाएगी। भारत की अपेक्षा के अनुसार, आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त वैश्विक रुख अपनाने की बात भी ब्रिक्स नेताओं के घोषणापत्र में शामिल की जाएगी। यह जानकारी विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने दी है।

पीएम मोदी की पांच देशों की रणनीतिक यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई 2025 तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे ब्राजील में 6-7 जुलाई को आयोजित BRICS सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा, वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की यात्रा भी करेंगे।

इस बहुपक्षीय दौरे का उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिज, रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना में सहयोग को गहराना है।

आतंकवाद पर BRICS का एकजुट रुख, पहलगाम हमले पर गंभीरता

दम्मू रवि ने कहा कि सभी BRICS सदस्य देश पहलगाम हमले को लेकर भारत के साथ सहानुभूति और समर्थन जताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि घोषणापत्र में आतंकवाद के खिलाफ बिना भेदभाव कड़ा रुख अपनाने का संकल्प साफ झलकेगा।

ईरान-इजराइल संघर्ष और वैश्विक मसलों पर भी चर्चा

घोषणापत्र में ईरान-इजरायल संघर्ष, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), जलवायु वित्त, और सामाजिक बीमारियों के उन्मूलन जैसे विषयों पर चार ठोस घोषणाएं शामिल होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार पर सहमति की ओर BRICS

ब्रिक्स के एजेंडे में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापारिक लेन-देन और विकल्प आधारित तंत्र की चर्चा भी प्रमुख रूप से शामिल रहेगी। रवि ने कहा,

“यह डी-डॉलराइजेशन नहीं, बल्कि ग्लोबल साउथ के लिए व्यापार के वैकल्पिक रास्तों की खोज है।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *