कुबेरेश्वर धाम सीहोर में भगदड़: 7 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश...

सीहोर (मध्य प्रदेश)। कुबेरेश्वर धाम में 5 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह घटना कांवड़ यात्रा से पहले रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई, जब भारी भीड़ और अपर्याप्त भीड़ नियंत्रण के कारण अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों में गुजरात और यूपी के श्रद्धालु शामिल

मृतकों में जसवंती बेन (राजकोट, गुजरात) और संगीत गुप्ता (फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश) समेत कुल 7 श्रद्धालु शामिल हैं। कई अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुई भगदड़

रुद्राक्ष वितरण के दौरान हजारों श्रद्धालु एक साथ कुबेरेश्वर धाम में जमा हो गए। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई। सीहोर के एसपी दीपक शुक्ला के अनुसार, तीन लोगों की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई, जबकि दो अन्य की संदिग्ध हार्ट अटैक से मौत हुई।

मानवाधिकार आयोग और सीएम ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे को दुखद बताया और अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव

प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *