SSC Constable Recruitment 2024 : एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी व असम राइफल्स में राइफलमैन के 26146 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से ही शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी व एसएसएफ में कांस्टेबल और असफ राइफल्स में राइफलमैन के पदों पर भर्ती होगी.

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कांस्टेबल के पद पर बीएसएफ में 6174, सीआईएसएफ में 11025, सीआरपीएफ में 3337, एसएसबी में 635, आईटीबीपी में 3189 और एसएसएफ में 296 वैकेंसी है. वहीं असम राइफल्स में राइफलमैन की 1490 वैकेंसी है. कैगरीवाइज वैकेंसी डिटेल देखें तो एसएससी जीडी कांस्टेबल और राइलमैन पदों पर एससी कैडिडेट्स के लिए 3334, एसटी के लिए 2354, ओबीसी के लिए 4776, इडब्लूएस के लिए 3257 और अनारक्षित वर्ग के लिए 9626 वैकेंसी है. इस तरह पुरुषों के लिए कुल 23347 वैकेंसी है. वहीं महिलाओं के लिए कुल वैकेंसी 2799 है. जिसमें एससी वर्ग की महिलाओं के लिए 408, एसटी के लिए 248, ओबीसी के लिए 584, इडब्लूएस के लिए 376 और अनारक्षित वर्ग के लिए 1183 वैकेंसी है.

फिजिकल टेस्ट के नियम में बदलाव

एसएसी कांस्टेबल जीडी एवं राइफलमैन भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के नियमों में कुछ बलाव किए गए हैं. इस बदलाव के बाद कुछ अभ्यर्थियों को दौड़ में थोड़ी सी राहत मिलेगी. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार लद्दाख के पुरुष अभ्यर्थियों को अब 7 मिनट में
1 6 किलोमीटर और महिलाओं को 5 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा. जबकि पहले पुरुषों को साढ़े 6 मिनट में 1 6 किलोमीटर और महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होता था.

लद़्दाख को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों के बाकी हिस्से के अभ्यर्थियों के लिए नियम पहले जैसा ही है. देश के बाकी हिस्सों के पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिलाओं को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा.

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024  का नोटिफिकेशन

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन

कब होगी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा ?

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती लिखित परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1,5, 6, 7, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी. कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा कंप्यूटर मोड यानी ऑनलाइन मोड में होती है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है. इसमें 60 मिनट में 160 नंबर के 80 प्रश्न सॉल्व करने होते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *