

भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)। केडिया डिस्टिलरी के मालिक और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति नेहरू नगर भिलाई निवासी 78 वर्षीय कैलाशपति केडिया का 6 फरवरी को नई दिल्ली में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली में किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कैलाशपति केडिया की अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान A 30/8, DLF Phase -1, डीटी मेगा मॉल के पीछे, गुड़गांव से लोधी रोड क्रेमाटोरियम, दिल्ली के लिए निकलेगी.
वे अपने पीछे मंजू देवी केडिया (धर्म पत्नी), विनय-रचना केडिया (पुत्र एवं पुत्र वधु), नवीन-तुलिका केडिया (पुत्र एवं पुत्र वधु), सुरम्य, उत्सव (पौत्री, पौत्र), अरन्य, अनुनय पौत्र, रतन-रितु केडिया (भतीजा – वधु), शलभ-श्वेता (पौत्र एवं पौत्र वधु), प्रतिमा लाल, प्रीति मानसिंग (पुत्री) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.” ।

