Singapore Airlines Passenger Bomb: फ्लाइट में यात्रा कर रहा हर शख्स यह चाहता है कि उसकी यह यात्रा यादगार बन जाए. इसमें कई बार तो लोग लग्जरी भी चाहते हैं लेकिन कभी कभी किसी एक यात्री के चलते उनका पूरा अनुभव खराब हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सिंगापुर से सामने आया है जहां एक यात्री ने कहा कि उसके बैग में बम है. इसके बाद तो फिर वह हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.

यात्री ने अचानक कहा- उसके बैग में बम है –

दरअसल, यह घटना सिंगापुर एयरलाइंस से जुड़ी हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट के लिए जा रही थी. इस बीच फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने अचानक कहा कि उसके बैग में बम है. इतना ही नहीं वह क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी करने लगा. इसके बाद तो फिर फ्लाइट में हड़कंप मच गया. तत्काल संबंधित विभाग को सूचित किया गया.

फाइटर जेट्स को विमान के पीछे भेज दिया –

सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद ही तुरंत सिंगापुर एयरफोर्स ने दो फाइटर जेट्स को विमान के पीछे भेज दिया गया था. हालांकि यह सूचना महज एक अफवाह निकली. मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि फ्लाइट में मौजूद यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता थी.

बम की धमकी झूठी निकली –

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि विमान की लैंडिंग चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई. सेना ने तुरंत विमान की और यात्री की तलाशी ली और बम की धमकी झूठी निकली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि विमानों में बम मिलने की अफवाह कोई नई अफवाह नहीं है ऐसे कई मामले दुनियाभर से सामने आ चुके हैं

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *