रायपुर। छत्तीसगढ़ की होमग्रोन क्राफ्ट ब्रांड सिंबा बीयर (Simba Beer) ने वर्ल्ड बीयर अवॉर्ड्स 2025 में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि भारतीय क्राफ्ट बीयर इंडस्ट्री के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हुई है, क्योंकि अब भारतीय बीयर को वैश्विक मान्यता मिल रही है।

सिंबा की ऐतिहासिक उपलब्धि

सिंबा ने यह अवॉर्ड अपने विटबियर और स्टाउट के लिए हासिल किए। वर्ल्ड बीयर अवॉर्ड्स की जजिंग प्रक्रिया बेहद सख्त होती है, जहां हर बीयर को ब्लाइंड टेस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर परखा जाता है। इस प्रक्रिया में न तो ब्रांड का नाम पता होता है और न ही देश की जानकारी। ऐसे में सिंबा का जीतना इसकी असली गुणवत्ता का प्रमाण है।

सह-संस्थापक का बयान

सिंबा बीयर के सह-संस्थापक और सीओओ ईश्वराज सिंह भाटिया ने कहा:
“हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि सिंबा ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। शुरुआत से ही हमारा सपना था कि भारतीय क्राफ्ट बीयर को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाई जाए और यह अवॉर्ड हमारी मेहनत और जुनून का नतीजा है।”

क्यों खास है यह जीत?

  • भारत की बीयर इंडस्ट्री अब तक मुख्य रूप से बड़े ब्रांड्स और मास-मार्केट प्रोडक्ट्स तक सीमित थी।

  • सिंबा ने फ्लेवर, क्रिएटिविटी और ओरिजिनैलिटी पर फोकस करके भीड़ से अलग पहचान बनाई।

  • यह अवॉर्ड सिर्फ एक तकनीकी जीत नहीं बल्कि सांस्कृतिक उपलब्धि भी है।

इंडस्ट्री के लिए बड़ा संदेश

भारतीय क्राफ्ट बीयर सेक्टर अभी चुनौतियों से गुजर रहा है –

  • राज्यों के जटिल नियम

  • डिस्ट्रीब्यूशन की कठिनाइयाँ

  • उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी

ऐसे माहौल में यह अवॉर्ड साबित करता है कि भारतीय ब्रांड भी वैश्विक मंच पर क्वालिटी और क्रिएटिविटी के दम पर खड़े हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का गौरव

सिंबा बीयर की जड़ें छत्तीसगढ़ में हैं। इस वजह से यह उपलब्धि केवल ब्रांड की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है। वर्ल्ड बीयर अवॉर्ड्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज होना राज्यवासियों के लिए गर्व का क्षण है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *