Shai Hope का तूफानी शतक: पाकिस्तान पर बरसे चौके-छक्के, तीन दिग्गजों को छोड़ा पीछे...

कराची। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ शे होप ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने शानदार शतक लगाकर न केवल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि वेस्टइंडीज के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के रेकॉर्ड भी तोड़ दिए।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत के बाद संभाली पारी

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही —

  • ब्रेंडन किंग सिर्फ 5 रन बनाकर आउट।

  • केसी कार्टी 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • एविन लुईस ने 37 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

इसके बाद शे होप ने मोर्चा संभाला और 94 गेंदों पर 120 रन ठोक डाले, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
साथ ही जस्टिन ग्रीव्स ने 43 और रोस्टन चेस ने 36 रन जोड़कर स्कोर को 294 तक पहुंचाया।

एक साथ तीन वेस्टइंडीज दिग्गजों को पछाड़ा

इस पारी के साथ शे होप के वनडे रन 5,879 हो गए हैं, और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में:

  • रामनरेश सरवन (5,804 रन)

  • कार्ल हूपर (5,761 रन)
    को पीछे छोड़ दिया।

इसके अलावा, वनडे में 18वां शतक लगाकर उन्होंने डेसमंड हेन्स (17 शतक) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब

पाकिस्तानी गेंदबाज शे होप के सामने पूरी तरह बेअसर नज़र आए —

  • नसीम शाह: 10 ओवर में 72 रन और 2 विकेट।

  • हसन अली: 10 ओवर में 60 रन, बिना विकेट।

  • मोहम्मद नवाज़: 9 ओवर में 60 रन और 1 विकेट।

शे होप ने अकेले दम पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी और दर्शकों को धमाकेदार बल्लेबाजी का मज़ा दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *