जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महानदी पुल के नीचे नदी में एक महिला का शव देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव नदी से निकाला
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को नदी से बाहर निकालकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के दौरान महिला की पहचान को लेकर प्रयास किए गए।
मृतका की पहचान हुई
जांच में मृत महिला की पहचान रुखमणी भट्ट के रूप में हुई है, जो जैजैपुर क्षेत्र के नंदेली गांव निवासी झरोखा भट्ट की पत्नी बताई जा रही है।
मर्ग कायम, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच जारी, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा
फिलहाल महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसे लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।