सैम बिलिंग्स की टीम ने लगाई खिताबी हैट्रिक, फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को बड़े अंतर से हराया...

द हंड्रेड 2025 मेंस टूर्नामेंट के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रनों से मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम की। इसके साथ ही सैम बिलिंग्स की टीम लगातार तीसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही। इससे पहले उन्होंने 2024 और 2023 में भी द हंड्रेड का खिताब जीता था। अब तक द हंड्रेड के पांच सीजन खेले जा चुके हैं जिसमें से तीन बार ओवल की टीम खिताब जीत चुकी है और वह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है।

2022 में ट्रेंट रॉकेट्स और 2021 में सदर्न ब्रेव की टीम ने खिताब जीता था। मुकाबले की बात करें तो ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।

41 गेंदों की इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के आए। उनके अलावा जॉर्डन कॉक्स ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए। तवांडा मुयेये और सैम करन ने 15-15 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और उन्हें 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

स्टोइनिस ने गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा टॉम बैंटन ने 23 रन बनाए। वहीं कप्तान डेविड विली और रॉस व्हाइटली ने 14-14 रनों का योगदान दिया। ओवल इनविंसिबल्स के लिए इस मैच में नाथन सॉटर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें उनकी शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं जॉर्डन कॉक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *