
रायगढ़/ बैगा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। तबियत खराब होने से वह पूजापाठ के लिए नाबालिग के घर पहुंचा था। घटना के बाद मामले की सूचना पर तमनार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग की तबियत पिछले कुछ समय से खराब थी। ऐसे में उसके परिजनों ने गोढ़ी में रहने वाला त्रिभुवन अगरिया जो बैगा है, उससे संपर्क किया।
तब उसने बताया कि पूजापाठ करना पड़ेगा। ऐसे में रविवार की शाम करीब 7 बजे बैगा उनके घर पहुंचा और पूजापाठ करते हुए पत्ते के दो दोना में कुछ पूजा सामाग्री नाबालिग के हाथ में दिया और बोला इसे घर से करीब 100 मीटर दूर आमा बोरिया क्षेत्र में जाकर दोनों को अलग अलग दूरी पर रख देना। तब नाबालिग के परिजनों को वह घर में रूकने के लिए कहा और स्वयं नाबालिग के साथ व चला गया।
इसके बाद घर से कुछ दूरी पर नाबालिग को अकेली पाकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी देर तक नाबालिग के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन घर से उसकी तालाश में निकले। बैगा त्रिभुवन उन्हें देखकर वहां से भाग निकला। इसके बाद नाबालिग ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। जहां कल परिजनों ने मामले की सूचना थाना दी।

इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि घटना की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। आरोपी भगाने की फिराक में था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
