रणजी ट्रॉफी 2024: विदर्भ की टीम का बड़ा फैसला, करुण नायर की जगह रविकुमार समर्थ को मिला मौका

करुण नायर की जगह रविकुमार समर्थ शामिल

रणजी ट्रॉफी के नए सीजन से पहले विदर्भ क्रिकेट टीम ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने स्टार बल्लेबाज करुण नायर की जगह कर्नाटक के अनुभवी खिलाड़ी रविकुमार समर्थ को शामिल करने का फैसला किया है।
गणेश सतीश और करुण नायर के बाद, समर्थ विदर्भ के लिए खेलने वाले तीसरे कर्नाटक मूल के क्रिकेटर होंगे।

उत्तराखंड छोड़कर विदर्भ पहुंचे समर्थ

32 वर्षीय रविकुमार समर्थ ने अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक से की थी। साल 2024 में उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट टीम ज्वाइन की थी, लेकिन अब वे विदर्भ की ओर से खेलेंगे।
क्रिकबज से बातचीत में समर्थ ने कहा:

“मैंने उत्तराखंड से एनओसी ले ली है और अब विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) की औपचारिकताओं का इंतजार कर रहा हूं।”

फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन

रविकुमार समर्थ अब तक 95 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। उनके करियर के आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 6157 रन, 39.72 की औसत

  • लिस्ट ए क्रिकेट: 385 रन, 55+ की औसत

  • टी-20 क्रिकेट: 184 रन, 30+ की औसत

उत्तराखंड के लिए खेले गए पिछले सीजन में उन्होंने तीनों फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20) में 7-7 मैच खेले थे।

करुण नायर का विदर्भ से अलग होना

करुण नायर ने पिछले सीजन में विदर्भ की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 863 रन बनाकर टीम को रणजी ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इस सीजन में वे दोबारा कर्नाटक टीम से जुड़ गए हैं।

विदर्भ को मिलेगा बड़ा फायदा

करुण नायर के रिप्लेसमेंट के तौर पर रविकुमार समर्थ का चयन विदर्भ के लिए रणनीतिक रूप से बड़ा कदम माना जा रहा है। उनका अनुभव और लगातार प्रदर्शन टीम को मजबूती देगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *