रायपुर। रायपुर नगर निगम ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। निगम ने दुकान के बाहर सड़क पर बोर्ड और सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस एक्शन में निगम अमला ने कई ठेले-गुमटियों को भी जब्त किया है। इस दौरान निगम के अधिकारी-कर्मचारी के साथ पुलिसबल भी मौजूद रहा।
यह कार्रवाई जोन-2 के मंडी गेट, जोन 4 के कालीबाड़ी रोड से पुलिस लाइन, जोन 5 के आरडी स्कूल से विधायक निवास से गोल चौक की सड़क पर, जोन 6 के पुलिस लाईन चौक से संतोषी नगर, जोन 7 के जीई रोड से अग्रसेन चौक, जोन 8 रायपुरा मेन रोड और हीरापुर रोड के पास, जोन 9 में अग्रसेन चौक के पास, जोन 10 में पुराना धमतरी रोड से शुभम के मार्ट से बोरियाखुर्द चौक तक सड़क को जाम से मुक्त कराया गया।
2.80 लाख वर्गफीट जमीन कब्जा मुक्त
निगम में अवैध रूप से संचालित दुकानों और सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले ठेलों को हटाकर लगभग 2 लाख 80 हजार वर्गफीट सड़क और जमीन को कब्जा मुक्त किया जा चुका है। कब्जा मुक्त क्षेत्र में दोबारा कब्जा ना हो, इसके लिए सभी जोन कमिश्नरों को लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।