Railway Sarkari Naukri : भारतीय रेलवे में नौ हजार से अधिक टेक्नीशियन की भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है. इसके लिए आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना है. इसके लिए 10वीं पास होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए. जो उम्मीदवार रेलवे की टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, जान लें कि सेलेक्ट होने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी और क्या जॉब प्रोफाइल होगी.
रेलवे में टेक्नीशियन की वैकेंसी
रेलवे में टेक्नीशियन के 9 हजार 144 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिसमें 1092 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल और 8052 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड-III की है.
रेलवे में टेक्नीशियन पद पर सैलरी
रेलवे टेक्नीशियन की जॉब प्रोफाइल
रेलवे में बतौर टेक्नीशियन काम करते समय उच्च अधिकारियों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियां पूरी करनी होती हैं. जिसमें रेलवे रोलिंग स्टॉक पर कार्य करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना, मरम्मत व रखरखाव का रिकॉर्ड तैयार करना, ब्रेक, इंजन आदि सहित रेलवे रोलिंग स्टॉक को इकट्ठा करना और जोड़ना आदि शामिल है.