रहम इमैनुएल का ट्रंप पर हमला: पाकिस्तान से पैसे के लालच में भारत से बिगाड़े रिश्ते...

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व मेयर और बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ रहम इमैनुएल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला किया है। इमैनुएल का आरोप है कि ट्रंप ने पाकिस्तान से मिले थोड़े पैसों के लालच और अहंकार के कारण भारत के साथ अमेरिका के 40 साल पुराने रणनीतिक संबंधों को नुकसान पहुंचाया।

ट्रंप ने राजनयिक संबंधों को बर्बाद किया

रहम इमैनुएल ने कहा कि ट्रंप की यह कार्रवाई सिर्फ राजनयिक भूल नहीं, बल्कि रणनीतिक गलती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस गलती का फायदा चीन ने उठाया। इमैनुएल ने स्पष्ट किया कि ट्रंप ने अमेरिका और भारत के मजबूत रिश्तों को बर्बाद कर दिया।

पाकिस्तान के प्रति दोस्ताना रवैया

इमैनुएल ने ट्रंप के पाकिस्तान के प्रति रवैये पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि ट्रंप अपने बेटे के पाकिस्तान से पैसे मिलने के कारण वहां मेहरबान हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान और अमेरिका के रणनीतिक संतुलन को प्रभावित किया।

भारत का महत्व अमेरिका के लिए

रहम इमैनुएल ने कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक और सैन्य मामलों में अमेरिका के लिए चीन के खिलाफ बड़ा हथियार हो सकता था। उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 40 सालों में अमेरिका ने भारत के साथ रिश्तों को मजबूत किया था, जिसे ट्रंप ने एक बार में बर्बाद कर दिया

रहम इमैनुएल के बारे में जानकारी

  • पूर्व शिकागो मेयर

  • बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ

  • जापान में अमेरिका के राजदूत (ट्रंप प्रशासन के दौरान)

रहम इमैनुएल के बयानों ने अमेरिका में सियासी हलचल बढ़ा दी है। हाल के दिनों में ट्रंप के सुर भी बदलते दिख रहे हैं; कभी भारत को महान देश बताते हैं, तो कभी पीएम मोदी को अपना दोस्त और महान नेता कहते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *