Quality Education in India: भारत सरकार शिक्षा को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में एक बड़ी पहल के तहत गूगल ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCERT) के साथ साझेदारी करने का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत, NCERT आने वाले महीनों में कक्षा 1 से 12 तक के करिकुलम से संबंधित यूट्यूब चैनल्स लॉन्च करेगा। इन चैनल्स के माध्यम से शिक्षा को देश के हर कोने में आसानी से पहुंचाने का लक्ष्य है।

29 भाषाओं में शिक्षा सामग्री

यह यूट्यूब चैनल्स 29 भाषाओं में उपलब्ध होंगे, जिनमें साइन लैंग्वेज भी शामिल है। इसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सामग्री सुलभ कराना है। यूट्यूब के इन चैनल्स पर सरल और इंटरएक्टिव तरीके से पढ़ाई से जुड़ा कंटेंट मिलेगा, जिससे पढ़ाई आसान और रोचक हो जाएगी। गूगल का यह कदम डिजिटल लर्निंग को मजबूत बनाएगा और दूरदराज के इलाकों में छात्रों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा।

गूगल और NPTEL का सहयोग: IIT सर्टिफिकेट तक सीधा रास्ता

इसके अलावा, गूगल ने नेशनल प्रोग्राम ऑफ टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। अब कोई भी व्यक्ति NPTEL के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कोर्स कर सकता है और SWAYAM पोर्टल के जरिए सर्टिफिकेशन पूरा करके IIT से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। NPTEL के पास विज्ञान, साहित्य, खेल मनोविज्ञान और रॉकेट प्रपल्शन जैसे 50 से अधिक कोर्स हैं।

यूट्यूब के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट, जोनाथन किट्जमैन, ने बताया कि आने वाले महीनों में कई और कोर्स लॉन्च किए जाएंगे। गूगल और यूट्यूब का यह कदम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है।

AI से पढ़ाई और आसान

गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर एजुकेशन वीडियो को और अधिक उपयोगी बना रहा है। किसी भी वीडियो के मुख्य कॉन्सेप्ट की पहचान कर, उससे जुड़े विषयों की परिभाषाएं और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी जैसे विषयों में यह खासतौर पर मददगार होगा। इसके साथ ही, यूट्यूब ने छात्रों के लिए क्विज और YouTube प्लेयर फॉर एजुकेशन जैसे टूल्स लॉन्च किए हैं। यह टूल्स छात्रों को इंटरएक्टिव तरीके से पढ़ाई में मदद करेंगे और सीखे गए पाठ को लागू करने में सहायता करेंगे।

गूगल और यूट्यूब का शिक्षा में बड़ा योगदान

गूगल ने भारत में 2022 से ऑनलाइन कोर्स शुरू किए और 2024 में इसे और विस्तार देते हुए ज्यादा क्रिएटर्स को एजुकेशन कंटेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस नई पहल से न केवल छात्रों को बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी मदद मिलेगी।

यह साझेदारी डिजिटल लर्निंग को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का सपना साकार होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *