दिल्ली / दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) ने दिल्ली में छठ (Chhath Puja) के दिन 30 अक्टूबर को ‘ड्राई डे’ घोषित किया है. यानी अब छठ के दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. हाल ही में दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली BJP ने मांंग की थी कि छठ के दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जाए. दिल्‍ली में छठ पूजा पर पहली बार ड्राई डे की घोषणा की गई है. इससे श्रद्धालुओं में बड़ा मैसेज गया है. लोगों का कहना है कि इससे त्‍योहार का शांति से मनाया जा सकेगा. इस संबंध में उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली के सीएम को पत्र भी लिखा है.

दिल्ली के उप राज्यपाल ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि पूजा के लिए सभी इंतजाम किए जाएं. उन्‍होंने यमुना नदी में झाग पर चिंता जताई है और सरकार को इसके समाधान के लिए आदेश दिया है. उप राज्यपाल ने पिछले साल लगाए यमुना तटों पर छठ के बैन को हटा दिया है. दिल्ली में यमुना नदी के किनारे कुछ घाटों पर भी अब छठ पूजा मनाने का रास्ता अब साफ हो गया है. उन्‍होंने सरकार को निर्देश दिया है कि पूजा के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई सहित लाइटिंग और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.

देश भर में छठ पूजा को लेकर उत्‍साह है और नहाए-खाए के साथ त्‍योहार की शुरुआत हुई. 30 अक्‍टूबर को छठ पूजा मनाई जाएगी. हालांकि दिल्‍ली में इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. कोरोना के कारण लोगों ने दो सालों तक इस पर्व को प्रतीक स्‍वरूप में ही मनाया था, लेकिन इस बार गजब का उत्‍साह देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में 1100 घाटों पर छठ पर्व मनाया जाएगा –

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आईटीओ स्थित यमुना घाट पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां पर कृत्रिम घाट बनाया गया है. इसके साथ ही डीडीए के बड़े पार्कों में भी गड्डा खोदने से लेकर अन्य जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. भीड़ संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोगों भी तैनाती की जाएगी. इस काम के लिए पूरी दिल्ली में 3500 सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर तैनात होंगे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *