रोजगार|News T20: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका है। इंडियन एयरफोर्स ने साल 2024 की पहली रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 3500 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा।अप्लाई करने का आखिरी तारीख 6 फरवरी है। ऑनलाइन एग्जाम 17 मार्च को होगा। वहीं इच्छुक उम्मीदवार
वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं…
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन को 550 रुपये देने होंगे। ऑनलाइन पेमेंट होगी, जो डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए की जा सकती है।
उम्र योग्यता
अग्निवीर बनने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 17 और ज्यादा से ज्यादा 21 वर्ष होनी हो चाहिए। उम्र की गणना जनवरी 2004 से जनवरी 2024 के बीच जन्म के आधार पर की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। डिप्लोमा या 2 साल का वोकेशनल कोर्स करना भी अनिवार्य है।
सैलरी स्ट्रक्चर
भर्ती में सेलेक्शन होने पर सैलरी 4 सालों में हर साल बढ़ेगी। जैसे पहली सैलरी 30 हजार होगी। दूसरे साल 33 हजार हो जाएगी। तीसरे साल 36500 रुपये वेतन मिलेगा। चौथे साल सैलरी 40 हजार हो जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा
फिजिकल एफिशिएन्सी टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
शारीरिक योग्यताएं
हाइट: लड़कों के लिए 152.5CM, लड़कियों के लिए 152CM, उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के आवेदकों के लिए 147CM, लक्षद्वीप के आवेदकों के लिए 150CM
वजन: हाईट और उम्र के अनुसार होना चाहिए।
सुनने की क्षमता: सामान्य होनी चाहिए, यानी प्रत्येक कान से 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट को सुनने की क्षमता भी होनी चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन करें।
मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें और ID के साथ पासवर्ड लें।
दोबारा लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉम भरे।
डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करके पेमेंट करें।
भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख सकते हैं।