
रायपुर। देश की अग्रणी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अब नया रायपुर में 1143 करोड़ रुपए के निवेश से सेमीकंडक्टर चिप्स और एडवांस पैकेजिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। 11 अप्रैल को इस मेगा प्रोजेक्ट का भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। यह फैक्ट्री छत्तीसगढ़ को तकनीक के वैश्विक मानचित्र पर ले आएगी।
छत्तीसगढ़ को मिलेगा टेक्नोलॉजी का बड़ा बूस्ट

-
पॉलीमैटेक की यह यूनिट हर साल बनाएगी 10 अरब चिप्स, जो 6जी, 7जी, डेटा एनालिसिस, टेलीकॉम और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में होंगी उपयोगी।
-
यह प्रोजेक्ट भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा और मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया मिशन को देगा गति।
फैक्ट्री की प्रमुख खूबियां
-
1.5 लाख वर्गफीट में फैली हाई-टेक यूनिट
-
क्लीन रूम, RH कंट्रोल्ड वातावरण, 100% पावर बैकअप
-
फुली-फंक्शनल बैक ऑफिस और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड सुविधाएं
तेजी से हुआ निर्णय, रिकॉर्ड टाइमलाइन में मंजूरी
-
नवंबर 2024 में तमिलनाडु में बातचीत के बाद
-
20 दिसंबर को कंपनी प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ दौरा
-
23 दिसंबर को “निवेश आमंत्रण पत्र” सौंपा गया
-
45 दिनों में ज़मीन का आवंटन और 25 दिन में लीज डीड
युवाओं के लिए रोजगार और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को संजीवनी
-
हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर
-
1143 करोड़ का निवेश प्रदेश को बनाएगा टेक्नोलॉजी हब
-
यह कदम छत्तीसगढ़ के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है
11 अप्रैल को भूमिपूजन समारोह
-
नया रायपुर सेक्टर-5 में होगा कार्यक्रम
-
सीएम विष्णुदेव साय के साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और मंत्री ओपी चौधरी रहेंगे मौजूद
