Police bharti 2024 : ओडिशा पुलिस में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है. ओडिशा राज्य चयन बोर्ड (SSB) ने पहले सिपाही के 1360 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. अब इस वैकेंसी में 720 पदों का इजाफा कर दिया गया है. इस तरह अब सिपाही के 2030 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. चयन बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना ओडिशा पुलिस की वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.
ओडिशा एसएसबी ने हाल ही में आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ाई थी. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर थी. जिसे बोर्ड ने बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है, जो किसी वजह से चूक गए थे. आवेदन ओडिशा पुलिस की वेबसाइट पर जाकर करना है.
फॉर्म में करेक्शन का मौका
ओडिशा पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए आवेदन संपन्न होने के बाद फॉर्म में करेक्शन का भी मौका मिलेगा. विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भर्ती के लिए महिलाएं और ट्रांसजेंडर आवेदन नहीं कर सकते.
उम्र सीमा
ओडिशा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के लिए उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. जिसमें एक विषय उड़िया भाषा होनी जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होने के साथ चरित्र का भी अच्छा होना जरूरी है. सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी होगा.