
मोदी का संदेश साफ: किसानों, मछुआरों और डेयरी सेक्टर की सुरक्षा सर्वोपरि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर करारा जवाब दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा।
अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाया था। अब रूस से तेल व्यापार करने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ की घोषणा की गई है। इस प्रकार भारत पर कुल 50 प्रतिशत आयात शुल्क लागू हो गया है।

पीएम मोदी का कड़ा संदेश:
“अगर मुझे किसानों के हितों की रक्षा के लिए कीमत चुकानी पड़ी, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिल्ली सम्मेलन में यह भी कहा कि भारत की प्राथमिकता अपने अन्नदाताओं की सुरक्षा है। अमेरिका की मांग है कि उसे भारत के कृषि और डेयरी सेक्टर तक पहुंच दी जाए, लेकिन भारत सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
ट्रंप की चेतावनी: सेकेंडरी सैंक्शन भी लगाएंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि भारत अगर रूस से तेल खरीदता रहा, तो उस पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाए जाएंगे। ट्रंप ने भारत की तुलना चीन से करते हुए कहा कि भारत भी रूस के साथ करीबी व्यापार कर रहा है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
