Rojgar Mela 2022 : सरकारी नौकरियों में भर्ती का मोदी सरकार का मेगा प्लान Rozgar Mela 2.0 आज आयोजित किया गया. रोजगार मेले के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे. आज 22 नवंबर को इसके दूसरे चरण में 71 हजार अन्‍य युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 71 हज़ार नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे. इसमें अर्द्ध सैनिक बलों और दूसरे मंत्रालय के अभ्यर्थी शामिल हैं.

CAPF में 24 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर को ऐसे ही रोजगार मेले के जरिये 75 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए थे. युवाओं को उनके नियुक्ति पत्रों की फिजिकल कॉपी देश भर के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी. शिक्षक, लेक्‍चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है. विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *