भिलाईनगर। निगम क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन किफायती आवास योजना तक पानी पहॅुचाने, पाईप लाईन बिछाने, नेहरू नगर के एक भीतरी सड़क का नाम महाराणा प्रताप मार्ग रखने तथा निगम क्षेत्र के उद्यानों के रखरखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया।
नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में आहुत किया गया। बैठक में 15वे वित्त आयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन किफायती आवास योजना (एएचपी) में पाईप लाईन कार्य हेतु न्यूनतम दरदाता से संविदा निष्पादन कर कार्यादेश किये जाने की अनुमति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया, ताकि शासकीय योजना में भवन आबंटित हितग्राहियों को शुद्व पेयजल प्राप्त हो सके। नेहरू नगर पश्चिम ब्लाक 45बी एवं 47ए वाली सड़क का नामकरण महाराणा प्रताप मार्ग किये जाने की अनुमति उसी प्रकार 15वे वित्त आयोग मद से लगभग 2.76 लाख रूपये की लागत से सी.एण्ड डी वेस्ट ट्रिटमेंट प्लांट लगाये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव में मेसर्स गुरू रामदास कन्सट्रक्शन नांदेड द्वारा दिये गये ।
दर निविदा में प्राप्त दर अधिक होने के कारण दर नेगोशियेशन किये जाने की स्वीकृति प्रदान किया गया है साथ ही निगम क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय, आवास सह व्यवसायिक तथा व्यवसायिक भूखण्डो का आनलाईन निविदा के 33 उच्चतम बोलीदाता को लोकहित में यह नियम केवल एक बार वर्तमान समय के लिए लागू किए जाने की शर्त पर अचल संपत्ति अंतरण नियम 1994 के निविदा के नियम/शर्तो की कंडिका 25 में आंशिक शिथीलीकरण करते हुए एन.आर.डी.ए. के लीज डीड के नियम शर्तो के आधार पर प्रब्याजी की शेष राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लेकर 1 माह का समय दिये जाने की अनुशंसा कर प्रकरण सामान्य सभा में विचारार्थ रखे जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई है।
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चैबे, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, रीता सिंह गेरा, मीरा बंजारे, चंद्रशेखर गंवई, मन्नान गफ्फार खान, नेहा साहू निगम सचिव शरद दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।