रायपुर। रायपुर के 2 युवकों ने फेमस होने के लिए इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ फोटो अपलोड कर खुद को गुंडा बताया। एक युवक ने चाकू को दांतों के बीच दबाया। दूसरे ने भी रौब दिखाते हुए फोटो खिंचवाई। फोटो मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह के पास पहुंची। पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिवनी और टेकरी गांव के दो युवक दुर्गेश विश्वास पिता अशोक विश्वास और योगेश साहू पिता टीकाराम साहू लगातार सोशल मीडिया पर चाकू के साथ फोटो अपलोड कर रहे थे। पुलिस ने उनकी आईडी को भी फॉलो किया। युवकों की पहचान के बाद दोनों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 4 चाकू बरामद किए गए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह फेमस होने के लिए इस तरह की फोटो अपलोड करते थे। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी चाकू को लेकर घूमते थे। किसी वारदात को अंजाम देने की संभावना भी थी। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक्शन लिया गया है।
एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
इसी तरह तेलीबांधा के काशीराम नगर निवासी राहुल गौनधरे ने भी चाकू के साथ फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। राहुल गौनधरे ने लिखा कि अपनी मस्ती टाइम…राहुल गुंडा बोलते। सूचना मिली कि आरोपी राहुल अपने ही मोहल्ले में चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।