
इंग्लैंड दौरे पर मुश्किल में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान शाहीन टीम के बल्लेबाज हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने एक आपराधिक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 24 वर्षीय हैदर अली इस दौरे पर तीन अनौपचारिक वनडे और दो तीन दिवसीय मैच खेलने वाली टीम का हिस्सा थे।
पूछताछ जारी, PCB ने दी कानूनी मदद
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदर अली को अब तक औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उनसे पूछताछ चल रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी कर बताया कि यह घटना 4 अगस्त को समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे के दौरान की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वह हैदर अली को कानूनी सहायता उपलब्ध करवा रहा है और इंग्लैंड की न्याय प्रक्रिया का सम्मान करता है।

अनिश्चितता के बीच PCB का बड़ा फैसला
इस घटनाक्रम के बाद PCB ने हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि किस प्रकार के आपराधिक मामले में हैदर से पूछताछ की जा रही है।
हैदर अली का प्रदर्शन अब तक
हैदर अली ने पाकिस्तान की ओर से अब तक:
-
2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 21 की औसत से 42 रन बनाए।
-
35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.41 की औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने:
-
3 अनौपचारिक वनडे में 141 रन बनाए,
-
जबकि 2 तीन दिवसीय मुकाबलों में सिर्फ 18 रन ही बना सके।
