नवाज की हैट्रिक पर पाकिस्तानी कोच का बड़ा बयान, रैंकिंग बताने में कर बैठे भारी गलती...

टी20 एशिया कप 2025 शुरू होने वाला है और पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के हेड कोच माइक हेसन ने मोहम्मद नवाज की तारीफ में ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया।

मोहम्मद नवाज की हैट्रिक से बढ़ा आत्मविश्वास

हाल ही में मोहम्मद नवाज ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली और कुल पांच विकेट झटके। इस पर कोच हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –
“नवाज इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं। पिछले छह महीनों से उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही है और उन्होंने लगातार टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है।”

कोच से हुई रैंकिंग में बड़ी गलती

जहां एक तरफ कोच ने नवाज को “दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर” कहा, वहीं यहां उनसे बड़ी गलती हो गई। दरअसल, आईसीसी की ताज़ा टी20 रैंकिंग में मोहम्मद नवाज टॉप 15 में भी शामिल नहीं हैं।

  • मौजूदा रैंकिंग में नवाज 30वें स्थान पर हैं।

  • जबकि पहले स्थान पर जैकब डफी मौजूद हैं।

यानी कोच की तारीफ में किया गया दावा आंकड़ों से मेल नहीं खाता।

पाकिस्तान टीम के पास स्पिन और पेस दोनों विकल्प

माइक हेसन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास गेंदबाजी के कई विकल्प हैं।

  • स्पिन में उनके पास अबरार, सूफियान और सलमान अली आगा जैसे खिलाड़ी हैं।

  • वहीं ऑलराउंडर सैम अयूब फिलहाल दुनिया के टॉप-10 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं।

  • अगर पिच स्पिनरों के अनुकूल हुई तो पाकिस्तान के पास 5 स्पिन गेंदबाज हैं, और अगर नहीं तो 5 तेज गेंदबाज भी तैयार हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले बढ़ा रोमांच

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोमांचक रहा है। अब जब कोच ने नवाज को दुनिया का बेस्ट स्पिनर बता दिया है, तो क्रिकेट फैन्स की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी रहेंगी। क्या नवाज सच में अपनी गेंदबाजी से भारत के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे या रैंकिंग की हकीकत हावी होगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *