ट्रंप का बड़ा दावा: पाकिस्तान समेत कई देश कर रहे हैं परमाणु परीक्षण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि पाकिस्तान सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान जैसे देश लगातार परमाणु परीक्षणों में लगे हुए हैं, जबकि अमेरिका अब तक ऐसा नहीं कर रहा था।
सीबीएस न्यूज के कार्यक्रम “60 मिनट्स” को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यह स्थिति अमेरिका को भी अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने पर मजबूर कर सकती है।
ट्रंप बोले – “दूसरे देश कर रहे हैं टेस्ट, तो हमें भी करना होगा”
डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा —
“रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इसके बारे में खुलकर बात नहीं करते। हम एक खुला समाज हैं, हमें पारदर्शिता रखनी होती है। अगर हम नहीं बताएंगे, तो मीडिया रिपोर्ट करेगा। उनके पास ऐसे पत्रकार नहीं हैं जो सच्चाई लिखें।”
ट्रंप ने आगे कहा कि “जब रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान परीक्षण कर रहे हैं, तो अमेरिका को भी अपनी सुरक्षा के लिए तैयारी रखनी होगी।”
परमाणु ताकत पर ट्रंप का बयान
ट्रंप ने कहा —
“अमेरिका के पास किसी भी देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। हमारे पास इतने हथियार हैं कि हम दुनिया को 150 बार नष्ट कर सकते हैं। रूस और चीन के पास भी बड़ी संख्या में परमाणु हथियार हैं। अब समय है कि सभी देशों को परमाणु निरस्त्रीकरण पर गंभीरता से कदम उठाना चाहिए।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बातचीत की है।
क्या बढ़ेगा वैश्विक परमाणु तनाव?
ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। अगर पाकिस्तान वास्तव में परमाणु परीक्षण कर रहा है, तो यह दक्षिण एशिया में अस्थिरता बढ़ा सकता है। भारत और अमेरिका दोनों इस मुद्दे पर करीबी नजर रख सकते हैं।