(राहुल पनिकर की रिपोर्ट) भिलाई नगर (newt 20)। भिलाई के सेक्टर 7 सड़क 30 बी निवासी संयंत्र कर्मी के पिता तहसील सीखा उम्र 60 वर्ष 20 मार्च की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था , जो कि लगभग 48 घंटे बाद ही घर वापस नहीं लौटा है। आज 21 तारीख की शाम उनके पुत्र ने भिलाई नगर कोतवाली थाने में अपने पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहसील सीखा मूलतः जोरातराई, डुडेरा का रहने वाला है और वह अपने बेटे के घर में कुछ दिनों से रह रहा था और रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था , ऐसे ही कल 20 तारीख को भी वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा । रिपोर्ट मैं उनके पुत्र ने दिखाया है कि उसके पिता आसमानी रंग की शर्ट और नीले रंग की लुंगी पहने हुए हैं उन्होंने अभी अपील की है कि जिस किसी से सज्जन को उनके पिता के बारे में पता चले वह उन्हें 94792 59580 में सूचित करने का कष्ट करें । लगभग 36 घंटे बीत जाने के बाद उनके परिजनों ने भिलाई नगर कोतवाली थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।