फल-सब्जियां नहीं, खेत में होती दिखी सांप की खेती! JCB मशीन ने काटी 'फसल', आखिर कहां का है ये वीडियो?

आपने कभी न कभी खेतों में फल या सब्जियों की खेती होते देखा होगा. बीज डालने से लेकर फसल काटने तक के पूरे प्रोसेस को देखना काफी अनोखा अनुभव होता है. पर सोचिए कि खेत में फल या सब्जियों की नहीं, सांप की खेती होने लगे तो क्या होगा? वैसे खेतों में सांप मिल जाना आम बात होती है, मगर सांप की खेती होना अपने आप में बेहद हैरान करने वाली बात है.

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक खेत में सांप की खेती होते नजर आ रही है. हैरानी इस बात की है कि जहां फल-सब्जियों की फसल होनी चाहिए थी, वहां पर फसल के रूप में सांप नजर आ रहे हैं और उन्हें जेसीबी से उठाया जा रहा है. ये नजारा देखकर ऐसा लग रहा जैसे फसल को जेसीबी मशीन से काटा जा रहा हो! अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर ये वीडियो कहां का है?

वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले आपको इसका सच बता देते हैं. ये वीडिये फेक है, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है, इस वजह से वीडियो के कहीं के होने का सवाल ही नहीं उठता. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप उड़ रहे हैं, उछल रहे हैं और एक जगह से कूदकर दूसरी जगह तक जा रहे हैं.

सांपों की खेती?

मशीन पर लिखा जेसीबी भी गलत है, कंपनी का नाम गलत होने और सांपों की हरकत से ही आप समझ सकते हैं कि ये वीडियो एआई से बना है. यूं तो वीडियो में लिखा है कि जेसीबी मशीन सांपों को रेस्क्यू कर रही है, यानी पानी से बाहर निकाल रही है, मगर वीडियो को अलग एंगल देने के लिए हमने इसे सांपों की खेती से जोड़ दिया. वीडियो को @mgtc_farming इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस अकाउंट पर एआई से जुड़े और भी कई वीडियोज को पोस्ट किया गया है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ये एआई से बनाया गया है. वहीं एक ने हैरानी से पूछा- क्या ये सही है? जबकि एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा- ये सारे सांप उड़ क्यों रहे हैं? एक ने कहा कि वीडियो साबित करता है कि एआई का जमाना है. एक यूजर ने कहा- “इतना भी एडिटिंग मत करो भाई, नहीं तो इंस्ट्राग्राम डिलीट करना पड़ेगा!”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *