
निर्विरोध चुने गए उपसरपंच की निर्मम हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। माओवादियों ने बैनपल्ली गांव के उपसरपंच मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, यह घटना तारलागुड़ा क्षेत्र की है, जहां सोमवार देर शाम यह नक्सली वारदात अंजाम दी गई।
निर्णायक मोड़ पर नक्सलवाद के खिलाफ जंग
देशभर में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई जारी है, जिससे माओवादी संगठन बैकफुट पर आते नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर भी वे दहशत फैलाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं।

इलाके में फैली दहशत, पुलिस बल रवाना
घटना के बाद से बैनपल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तनाव और डर का माहौल है। पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं।
ग्राम पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे मुचाकी रामा
मृतक मुचाकी रामा हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए थे, जिससे गांव में उनकी पकड़ मजबूत थी। माओवादियों द्वारा उन्हें निशाना बनाना यह दर्शाता है कि वे स्थानीय नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
