रायगढ़ से श्याम भोजवानी
रायगढ़ / भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय,प्रदेश महामंत्री भाजपा ओपी चौधरी,जिला संगठन प्रभारी व पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के प्रभारी कृष्णा राय,सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही एवं चारों विधानसभा प्रभारियों की उपस्थिति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 30 मई से 30 जून 2023 तक चलाए जाने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान ,20 मई से प्रारंभ होने जा रहे प्रदेश व्यापी चलबो गौठान-खोलबो पोल कार्यक्रम ,बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा,शराब घोटाला व छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प के संबंध आदि विषयों को बैठक में शामिल किया गया था।बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा की हमारे लिए गंगा और गऊ दोनो पूजनीय है ,
सत्ता में आने के लिए ये कांग्रेस वाले पतीत पावनी मां गंगा जल को हाथ में लेकर प्रदेश में शराब बंदी का झूठा वादा करी जिसे 4 वर्ष बीत जाने पर भी पूर्ण नही कर पाई,वहीं हम सभी की पूजनीय गौ माता को संरक्षण देने की बात करने वाली ये भूपेश सरकार गौठान बनाकर उनकी सेवा की झूठी बात करती है।भाजपा के कार्यकर्ता अब इस भ्रष्ट सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए कमर कस चुका है। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा की जिस छत्तीसगढ़ महतारी को लोग शांत,सरल एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मानते थे उसे इस भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार का गड़ बना डाला है,
आज हमारी ये छत्तीसगढ़ महतारी भ्रष्टाचार जैसे भयंकर पीड़ा से कराह रही है पर धन्य है ये भूपेश सरकार ,नित्य प्रतिदिन नए नए भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर रही है।कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए ओपी चौधरी ने कहा की अब हम सभी को हमारी छत्तीसगढ़ महतारी को इस पीड़ा से निकालना है हम सभी आज प्रतिज्ञा लें की इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले व्यापक जनसंपर्क अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।
जिला के संगठन प्रभारी एवं राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी,जिले को मिले संगठनात्मक लक्ष्य से संतुष्ट होकर कहे की ये मेरा सौभाग्य है जो आप जैसे ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कार्य करने का अवसर मिला है,मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की हमारा प्रदर्शन श्रेष्ठ होगा।जनता जनार्दन ने हमे 15 वर्ष तक अपनी सेवा करने का अवसर दिया ,हमने समर्थिनक अनुसार छत्तीसगढ़ की सेवा में अपना सर्वस्व दिया,पर ये भूपेश बघेल सिर्फ लूटने के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बना है,ईडी के छापों से यह सिद्ध हो गया है की यह सरकार इन चार वर्षों में सी भ्रष्टाचार के कुछ नही करी है,हमारी सरकार के समय चलने वाली जन हित के कार्यों को पूरी तरह यह सरकार रोक दी है।जनता के सुख दुख से इन्हे किसी भी प्रकार का सरोकार नहीं है।
इन चार वर्षों में प्रदेश को जनता यह भलीभांति जान चुकी है की इस सरकार से जनहित की उम्मीद करना ही बेमानी होगी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा के पहले संगठनात्मक दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है,हम सभी को इस कार्यक्रम के लिए निष्ठापूर्ण कार्य करके दिखाना होगा,भूपेश बघेल को कालनेमी की संज्ञा देते हुए पाणिग्रही जी ने कहा की जिस तरह कालनेमी मायावी था,छद्म युद्ध में पारंगत कालनेमी की तरह ही भूपेश बघेल आने वाले समय में दुनिया भर के आडम्बर करेगा हम सभी कार्यकर्ताओं को हनुमान बनना पड़ेगा,ताकि कलानेमी के दुस्साहस को खत्म कर आप।
जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बैठक की प्रस्तावना रखी,एवं जिले के पूरे वृत्त से नेताओं को अवगत कराया।प्रदेश नेतृत्व ने जिले को संगठनात्मक जो भी कार्य दिए है उनकी जिले की वर्तमान स्थिति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया साथ ही आने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। बैठक की मंचीय व्यवस्था जिला भाजपा के महामंत्री अरुणधर दीवान ने संभाली। उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा ने जारी की है। बैठक में सत्यानंद राठिया,गुरुपाल सिंह भल्ला,श्रीकांत सोमावर,बृजेश गुप्ता,विवेक रंजन सिन्हा,विजय अग्रवाल,श्रीमती सुनीति राठिया,सतीशचंद्र बेहरा,अरुणधर दीवान,रवि भगत,शकील अहमद,कमल गर्ग,राकेश तिवारी,दिनेश गभेल,श्रीमती शांता साय,कौशलेस मिश्रा, बब्बल पांडे,आलोक सिंह,विकास केडिया,अरुण राय,नरेश पंडा,जय पटेल,महेश साहू,रत्थु गुप्ता,विलिस गुप्ता,श्रीमती लीनव राठिया,श्रीमती रजनी राठिया,रंजू संजय,जैनेश्वर मिश्रा,सुरेंद्र पांडे,बजरंग अग्रवाल,पवन शर्मा,
अमरजीत सिंह जटाल,मनीष शर्मा,मुकेश जैन,सुभाष पांडे,शक्ति अग्रवाल,पूनम सोलंकी,सुषमा खलखो,रोहणी राठिया, सहौद्रा राठिया,गोपिका गुप्ता,चमेली सिदार,शोभा शर्मा,सुरेश गोयल,रमेश पटनायक,गोकुल यादव,नरेश बेहरा, सुखलाल चौहान,संजय गुप्ता, डिग्रीलाल साहू,जतिन साहू,रामश्याम् डनसेना,ललित यादव,सतीश अग्रवाल,विनय पांडे,गौतम चौधरी,आशीष ताम्रकार,मनोज प्रधान,अरुण कातोरै,लक्ष्मीकांत जोशी,संतोष चौहान,पंकज कंकरवाल,सुमित शर्मा,विनायक पटनायक,सन्नी केसरी,भूपेंद्र साहू,सुजीत लहरे,शशिभूषण चौहान,संतोष राठिया,तारासिंह राठिया,राजेंद्र ठाकुर,अनिल पांडे,शशि पटेल,दुर्गेश राठिया,बसंत राठिया, डा राजेश पटेल,राधेश्याम राठिया,नीलमणि पटेल,संजय शर्मा, अमलसाय राठिया,मनोरंजन साहू,उजागर चौहान,राधेश्याम भोय,दीपक गुप्ता,रितेश कुमार शर्मा,
उमाशंकर जांगड़े,चंद्रमणि बारीक,भूपेंद्र वर्मा,सनत नायक,जयंत किशोर,डा आशुतोष गुप्ता,विजय मिश्रा,हरिश्चंद्र राठिया, टीमन बारीक,मनीष कुमार राठिया,प्रदीप पटेल,विद्यानंद प्रधान,जैमनी गुप्ता, रामजाने भारद्वाज ,पुरषोत्तम पटेल,खुशीराम अजय, दीपको दिनकर,मुक्तिनाथ प्रसाद,गजेंद्र यादव,पवन पटेल,सुमित कुमार मालाकार,नरेंद्र ठेठवार,संतोष साहू,उग्रसेन चौहान,कैलाश साहा,नूतन गुप्ता,शशिभूवन राठिया,रवि कुमार सोनी,लिंगराज,योगेश पटेल,संजय चौहान,सुनील सिंह ठाकुर,शिशुपाल गुप्ता,विजय शर्मा,राधे राठौर,रजत कुमार गुप्ता,मलय शर्मा,योगेश्वर साव,गौरांग साव,घनश्याम पटेल,गुलाब प्रधान,जगन्नाथ प्रधान,श्रीपाल सीदार उपस्थित रहे।