
Snake Facts : सांपों का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में नकारात्मक चीजें ही सामने आती है. ऐसे में एक सांप ऐसा भी है जिसे किसानो का दोस्त कहा जाता है. यह खेतों में मदद करने का काम करता है.

भारत में सांपों को पूजनीय माना जाता है, बावजूद इसके जानकारी के अभाव में अधिकांश गैर-विषैले सांपों को भी जहरीला समझकर मार दिया जाता है.ऐसे ही एक महत्वपूर्ण और हानिरहित सांप है ‘धामन’, जिसे कहीं ‘धमना’ तो कहीं ‘धनांगोड़’ के नाम से जाना जाता है.


यह सांप न सिर्फ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है, बल्कि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. जहां इस सांप की मौजूदगी को धन से जोड़ा जाता है.
वहीं इसका वैज्ञानिक और व्यावहारिक पहलू भी यह साबित करता है कि यह वास्तव में धन का रक्षक है. भारत एक कृषि प्रधान देश है और चूहे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं.

वे खेतों में खड़ी फसलें चट कर जाते हैं और कोठार में रखे अनाज को भी नहीं बख्शते. धामन सांप एक गैर-विषैला सरीसृप है जो हमारे घरों और खेतों के आसपास पाया जाता है.

यह मुख्य रूप से चूहों को अपना आहार बनाता है और उनकी आबादी को नियंत्रित करता है. इस तरह, यह फसलों और अनाज को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
सांपों के संरक्षण के लिए आज जो जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, हमारे पूर्वजों ने इन्हें पूजनीय बनाकर यह कार्य सदियों पहले ही कर दिया था. इसी क्रम में, सांपों को उनके रंग-रूप और व्यवहार के आधार पर विभिन्न नाम दिए गए और कई किवदंतियां प्रचलित हुईं.
