माता जी का गुरुद्वारा प्रधान बनना गर्व और खुशी का क्षण – छोटू इंद्रजीत सिंह

भिलाई नगर (न्यूज टी 20)। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाबा बुड्ढा साहिब जी कोहका के 5 साल पूर्ण होने के उपरांत छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल द्वारा आज पूर्व प्रधान सरदार सतवंत सिंह रंधावा जी को उनकी सेवा के लिए सिरोपाओ की बख्शीश दी गई।


उसके उपरांत गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी कोहका भिलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए बीबी कुलवंत कौर जी को सर्व सहमति से निर्वाचित करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास करने के उपरांत सिरोपाओ की बक्शीश देकर स्वीकृति दी गई। सिख पंचायत के साथ-साथ सिख संगत द्वारा उन्हें बधाई दी गई।


सिख पंचायत महासचिव गुरुनाम सिंह ने बताया कि नई कमेटी का कार्यकाल 2 साल तक रहेगा,एवं दो दिन में सिख पंचायत को कमेटी गठन की लिस्ट सौपी जाएगी।

इस पावन मौके पर सिख पंचायत के वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी, पलविंदर सिंह रंधावा, जसबीर सिंह सैनी, बलदेव सिंह, बलजिंदर सिंह कलेर, हरपाल सिंह कमल , सरूप सिंह, बलविंदर सिंह सुपेला, बलविंदर सिंह गुरुनानक नगर, परमजीत सिंह ,अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सिख पंचायत युवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी, कोहका की नवनिर्वाचित प्रधान मेरी पूजनीय माताजी बीबी कुलवंत कौर जी बनी है। यह हमारे परिवार और समस्त सिख संगत के लिए बड़े गर्व और खुशी का अवसर है।
गुरु घर की सेवा के लिए उन्हें यह ज़िम्मेदारी मिलने पर हम हृदय से बधाई देते हैं और अरदास करते हैं कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा उन पर सदैव बनी रहे।”

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *