किशोर का अपहरण और मारपीट: धमतरी पुलिस ने रायपुर के दो बदमाशों को दबोचा...

अपहरण के बाद नाबालिग से मारपीट

धमतरी। जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां रायपुर के दो बदमाशों ने नाबालिग किशोर का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी कौन हैं?

पुलिस ने जिन दो युवकों को पकड़ा है उनके नाम मोतीलाल बघेल उर्फ बल्ला (24 वर्ष) और सागर कुमार बघेल (20 वर्ष) बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी रायपुर जिले के ग्राम पटेवा के रहने वाले हैं।

घटना कैसे हुई?

जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 की रात आरोपियों ने ग्राम संकरी निवासी नाबालिग बालक का अपहरण कर लिया। उन्होंने इको वाहन (क्रमांक CG04-QH-2857) का इस्तेमाल किया और अपहृत किशोर को लोहे के चूड़े से बुरी तरह पीटा। इसके बाद अगले दिन बालक को संकरी पुल के पास छोड़ दिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की शिकायत मिलते ही चौकी बिरेझर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। दोनों आरोपियों को ग्राम गोजी क्षेत्र से वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त इको वाहन और लोहे का चूड़ा भी जप्त कर लिया गया।

धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296(ख), 115(2), 137(2), 140(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *