
कलबुर्गी में दिल दहला देने वाली घटना, पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। 45 वर्षीय संतोष नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें इस त्रासदी की वजह पारिवारिक तनाव को बताया गया है।
अपार्टमेंट में तीन हत्याओं के बाद खुदकुशी
✅ घटना का स्थान: ओल्ड जेवरगी रोड, गैबरे लेआउट, कलबुर्गी
✅ घटना की तारीख: 2 अप्रैल 2025 की शाम
✅ आरोपी: संतोष (45), गुलबर्गा विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (GESCOM) का वरिष्ठ सहायक
✅ मृतक: संतोष की पत्नी और दो बेटे

पुलिस के अनुसार, संतोष ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों का गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा
🔹 पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह
🔹 पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था
🔹 बीते 7 सालों से परिवार से कोई संबंध नहीं था
🔹 लगातार झगड़ों के कारण संतोष मानसिक तनाव में था
पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी के अनुसार, दंपति 10 वर्षों से शादीशुदा थे, लेकिन उनके रिश्ते में पिछले सात सालों से दरार आ चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
✔ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
✔ पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी
✔ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
✔ सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी
