(जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे)
भिलाई नगर (newst20)। रविवार 7 अप्रैल को सुपेला चौक ,दुर्ग में आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग के कार्यकर्ताओ ने अरविंद केजरवाल को जेल भेज दिये जाने के विरोध मे प्रार्थना सभा व उपवास रखा ।
तक संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के दविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णयानुसार 7 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फर्जी प्रकरण में जेल में डालने के देशव्यापी विरोध में आम आदमी पार्टी दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने प्रार्थना सभा कर उपवास रखा । इस दौरान रघुपति राघव राजा राम एवं श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ भी किये।
उपस्थित कार्यकर्ताओ ने सामूहिक नारे लगाए जिसमे “जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे I ” “भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल” ।
आम आदमी पार्टी के नेताओ के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय के पास कोई सबूत नही मिला ,और भाजपा के खिलाफ 60 करोड़ शराब घोटाले में मनी ट्रेल के सबूत की जानकारी होने पर भी कोई करवाई नही ।
इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के खुलासे से ये साफ हो गया की बीजेपी सरकार चंदा दो धंधा लो की नीति चला रही है ।इनको भ्रष्टाचार से ,मंहगाई,बेरोजगारी,विकास से कोई सरोकार नहीं है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया , सत्येंद्र जैन को भी जल्द न्याय मिलेगा जिस तरह संजय सिंह को रिहा किया गया। आज के उपवास में दविंदर सिंह भाटिया, संजीत विश्वकर्मा,ज्ञान प्रकाश तिवारी,सुब्रत विश्वाश,जसप्रीत सिंह, सुमीत शर्मा,विजय अग्रवाल, देवेंद्र बिंजलेकर, दयानिधि, कार्तिक, , ईश्वरी कुर्रे, सतीश साहू, शमीम अहमद, राजकुमार वर्मा, ओम प्रकाश, शारिक धर्मेंद्र चौधरी, घनश्याम सोनी, गजाधर दास वैष्णव, दिनेश यादव, चुम्मन साहू,संतोष नाग, ओम प्रकाश धीवर,अजय रामटेके, पुरुषोत्तम, रवि साहू, शिवा रायडू, बलविंदर, राम पाल,हरचरण सिंह,ओमप्रकाश धीवर,आशीष कश्यप,मो.राउफ अंसारी इत्यादि शामिल थे।