Fuel Of Beer: बाइक से चलने वाले शौकीन लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है बाइक के लिए ईंधन का जुगाड़ करना. चाहे वह तेल के रूप में हो या फिर चाहे गैस के रूप में हो, लेकिन अमेरिका के एक लड़के ने कमाल कर दिया है. इस लड़के ने ऐसी बाइक का आविष्कार किया है जिसमें ना पेट्रोल लगेगा और ना ही डीजल लगेगा. यह बाइक सिर्फ और सिर्फ बीयर से चलेगी. इतना ही नहीं, इस बाइक का माइलेज देखकर बड़े-बड़े हैरान रह गए हैं.
पेट्रोल से नहीं बीयर से –
रअसल, यह लड़का अमेरिका के मिशिगन शहर का रहने वाला है. और इसका नाम के माइकलसन है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शख्स बाइक का काफी शौक़ीन है और नई-नई बाइक्स को खरीदता रहता है. लेकिन इस बार तो इसने खुद ही कमाल कर दिया है. इसने एक ऐसी अनोखी बनाई है. जो पेट्रोल से नहीं बल्कि बीयर से चलती है. हैरत की बात यह भी है कि ये शख्स खुद बीयर का शौकीन नहीं है बल्कि इसने बीयर का ऐसा उपयोग किया कि सब चकित रह गए.
नोजल में सुपर-हीट स्टीम –
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ये फैसला गैस और पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर किया है. यह रेडबुल और यहां तक कि कारिबू कॉफी से भी चल सकती है, इसके फंक्शन के बारे में बताते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इसमें इंजन के रूप में 14-गैलन केग के साथ हीटिंग कॉइल मौजूद है. यह क्वाइल बीयर को 300 डिग्री तक गर्म कर देता है, जिससे नोजल में सुपर-हीट स्टीम बन जाता है.
यह बाइक इस शख्स ने अपने गैरेज में बनाई है.बीयर के सहारे चलने वाली इस बाइक की रफ्तार 150 मीटर/घंटा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये बाइक पर्यावरण और जेब दोनों के लिए बढ़े फायदेमंद हैं. फिलहाल इस बाइक और इस शख्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. लोग इस बाइक में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस बाइक के बारे में जानना चाह रहे हैं.