ईरान का कड़ा संदेश: 72 घंटे में दूसरी बार दिल्ली आतंकवादी हमले की निंदा...

Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम हुए भीषण आतंकवादी विस्फोट को लेकर ईरान ने 72 घंटे पर दूसरी बार सख्त प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। ईरान का यह सख्त संदेश ईरान से लेकर अमेरिका तक के लिए कड़ा संदेश है। साथ ही ईरान और भारत की मजबूत दोस्ती का प्रतीक भी है।

ईरान ने दिल्ली हमले के बाद दी थी ये प्रतिक्रिया

भारत स्थित ईरानी दूतावास ने सोमवार को दिल्ली में हुए हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि, “इस्लामी गणराज्य ईरान का भारत स्थित दूतावास दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत होने और घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त करता है। साथ ही भारत की सरकार एवं जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। दूतावास पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और उनके लिए धैर्य एवं सांत्वना की कामना करता है, साथ ही इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।”

72 घंटे में दूसरी बार दी तीखी प्रतिक्रिया

ईरान ने दिल्ली हमले के बाद 72 घंटे के भीतर अपनी दूसरी प्रतिक्रिया भी दी। इस बार ईरान की प्रतिक्रिया काफी सख्त और संदेशात्मक रही। ईरान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “भारत स्थित इस्लामी गणराज्य ईरान का दूतावास एक बार फिर नई दिल्ली के लालकिला क्षेत्र के पास हुए आतंकवादी कार विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। दूतावास सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।”

पाकिस्तान और अमेरिका के लिए क्यों खास है ईरान की सख्त प्रतिक्रिया 

नई दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले पर ईरान की 72 घंटे में 2 बार दी गई प्रतिक्रिया रणनीतिक और कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान और अमेरिका दोनों के लिए कड़ा संदेश है। ईरान ने दूसरी बार दी गई प्रतिक्रिया में इस हमले को आतंकवादी करार देते हुए इसकी सभी स्वरूपों की सख्त निंदा की है। जबकि पाकिस्तानी मंत्री इसे सिलिंडर ब्लास्ट बता रहे थे। ऐसे में ईरान की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के लिए बड़ा संदेश है।

वहीं अमेरिका के लिए भी ईरान का ये रिएक्शन एक सख्त कूटनीतिक संदेश है, क्योंकि अमेरिका ने नई दिल्ली पर हुए हमले पर अपना रिएक्शन पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए विस्फोट के बाद दिया। जबकि दिल्ली में हमला 10 नवंबर को और पाकिस्तान में 11 नवंबर को हुआ था। ऐसे में ईरान का यह संदेश भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *