
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बहने वाली इंद्रावती नदी में डूबे एक युवक का शव हादसे के तीन दिन बाद बरामद हुआ है। यह हादसा बारसूर थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को हुआ था, जब मंगनार गांव के दो युवक बोधघाट बाजार से लौटते समय नाव पलटने की वजह से नदी में बह गए थे।
कैसे हुआ हादसा?
मंगनार गांव के महेश ओयामी (15) और जग्गू लेकामी (18) नाव से बाजार गए थे। लौटते समय इंद्रावती और गुड़रा नदी के संगम पर तेज बहाव में नाव पलट गई।
नाव को ये दोनों युवक खुद चला रहे थे, क्योंकि न तो वहां कोई नाविक था और न ही मोटरबोट की सुविधा।

एक को बचाया, दूसरा लापता रहा
हादसे के बाद महेश चट्टानों के बीच फंसा रह गया और किसी तरह चट्टान पर चढ़कर जान बचा ली। वहीं जग्गू नदी की तेज धार में बह गया। जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सुबह तलाश शुरू की और महेश को चट्टानों पर फंसा पाया।
तीन दिन बाद मिला जग्गू का शव
महेश को सुरक्षित बचाने के बाद रेस्क्यू टीम ने जग्गू की तलाश जारी रखी। आखिरकार, 11 जुलाई की शाम को उसका शव हादसे की जगह से करीब 4 किलोमीटर दूर चट्टानों में फंसा मिला। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
