
एशिया में फिर मचा कोरोना का कहर, भारत भी अलर्ट
भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस फिर से चिंता का कारण बन गया है। सिंगापुर, चीन, हांगकांग और थाईलैंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और इसका मुख्य कारण है नया वेरिएंट JN1।
भारत सरकार एक्शन मोड में, देशभर में अलर्ट जारी
भारत सरकार ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अगुवाई में एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में ICMR, NCDC, EMR, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल और देश के प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए।
19 मई 2025 तक भारत में सिर्फ 257 सक्रिय केस थे — राहत की बात यह है कि इनमें कोई भी गंभीर नहीं है।

JN1 वेरिएंट क्या है और क्यों बना चिंता का कारण?
JN1 वेरिएंट पहले से मौजूद ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक नया रूप है। यह तेजी से फैलता है लेकिन अब तक के मामलों में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। सिंगापुर में इसके कारण 14,000 से अधिक केस सामने आए हैं, जिससे वैश्विक चिंता बढ़ गई है।
भारत का हेल्थ सिस्टम पूरी तरह सतर्क
भारत में पहले से मौजूद IDSP (Integrated Disease Surveillance Program) और ICMR की निगरानी प्रणाली की मदद से सरकार लगातार नए मामलों की निगरानी कर रही है। राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी को संक्रमण रोकथाम की तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
आम लोगों के लिए गाइडलाइन – घबराएं नहीं, सतर्क रहें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अफवाहों से बचने, मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
