IND vs PAK: पाकिस्तान की करारी हार, जीत के बाद टीम इंडिया ने हाथ मिलाने से किया इंकार...

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ हाई-वोल्टेज मुकाबला एकतरफा साबित हुआ। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबको चौंका दिया—टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया।

सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 128 रन चाहिए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट पर 131 रन बना लिए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। उस वक्त उनके साथ शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद थे।

मैच के बाद नहीं हुआ हैंडशेक

आमतौर पर मैच खत्म होने पर दोनों टीमें हाथ मिलाकर स्पोर्ट्समैनशिप दिखाती हैं, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाना भी जरूरी नहीं समझा। सूर्या सीधे शिवम दुबे के पास गए और टीम के साथ मैदान छोड़कर लौट गए। इससे पाकिस्तान टीम की मैदान पर बेइज्जती होती नजर आई।

सूर्या का पाकिस्तान के खिलाफ पुराना रवैया

यह पहली बार नहीं है जब सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान खिलाड़ियों को इग्नोर किया हो। एशिया कप शुरू होने से पहले एक प्रोग्राम के दौरान भी उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा से बात करने से परहेज किया था। यहां तक कि कप्तान बाबर आज़म के हाथ बढ़ाने पर सूर्या ने सिर्फ औपचारिक हैंडशेक किया और आगे बढ़ गए।

भारत ने सुपर-4 में बनाई जगह

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी।
दो जीत और चार अंक के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *