IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ, फिर भी टीम इंडिया ने रचा इतिहास – तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 100 साल पुराना रिकॉर्ड!

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया, जो बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर दबदबा बनाया, लेकिन भारत की दूसरी पारी में हुई जोरदार वापसी ने मैच का रुख पलट दिया और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना डाला।

गिल-जडेजा-सुंदर की जुझारू पारियां

  • पहली पारी में भारत 358 रन पर ऑलआउट हुआ था, जिससे लग रहा था कि टीम बैकफुट पर जा सकती है।

  • लेकिन दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल (103 रन), रवींद्र जडेजा (नाबाद 121) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 109) ने शानदार बल्लेबाज़ी की।

  • जडेजा और सुंदर के बीच हुई 203 रनों की अटूट साझेदारी ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली।

  • भारत ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 425 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भारत के नाम

इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है –
👉 टीम इंडिया एक ही टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1920-21, 1948 और 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार ऐसा किया था।

ओल्ड ट्रैफर्ड पर पहली बार बना दोहरा इतिहास

1884 से अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में 86 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है जब किसी टीम ने दोनों पारियों में 350+ रन बनाए
👉 141 साल के टेस्ट इतिहास में यह करिश्मा सिर्फ टीम इंडिया ने कर दिखाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत का शानदार प्रदर्शन

  • लीड्स टेस्ट: 471 और 364 रन

  • एजबेस्टन टेस्ट: 587 और 427/6 (घोषित)

  • तीसरा टेस्ट: 387 और 170 रन

  • मैनचेस्टर टेस्ट: 358 और 425/4 रन

यह आंकड़े दिखाते हैं कि भारत ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 350+ स्कोर 6 बार बनाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *