वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के द्वारा दुर्ग क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई। लगभग 05 किलोमीटर की पैदल पैट्रोलिंग की गई, जिसमे गंजपारा से चंडी मन्दिर, तमेर पारा, मोती कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड , पटेल चौक तक पैदल चलकर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं। आगमी त्योहारी सीजन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके, भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ करने एवम दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर, बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए आम जनता से अपील की गई हैं कि प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके।

उपरोक्त पैदल पेट्रोलिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव सहित पेट्रोलिंग एवं ट्रैफिक का स्टाफ सहित 20 से अधिक जवानों ने पैदल पैट्रोलिंग की।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *