रायगढ़ से श्याम भोजवानी

रायगढ । जिले में स्थैतिक निगरानी दल (SST Team) एवं फ्लाईंग स्क्वॉड (FST) के अतिरिक्त सक्रिय पुलिस टीमें मादक पदार्थों एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में संदिग्ध रकम/वस्तुओं की कड़ी निगरानी कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 29.10.2023 को थाना घरघोडा क्षेत्र अंतर्गत FST टीम एवं घरघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दौरान घरघोडा जय स्तम्भ चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 11 AT 1604 को चेक किया गया कार में सवार अब्दूल रज्जाक पिता कलिम उद्दीन उम्र 53 वर्ष निवासी धनगढा गरूमारा किशनगंज बिहार के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 01 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुआ ।

पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया । पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 1,50,000 रूपये की विधिवत जप्ती कार्यवाही कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजेश रोशन डनसेना, सउनि राजेश मिश्रा, आर. दिनेश सिदार, वन रक्षक ओम प्रकाश नायक, कैमरा मेन दीपक राठिया की मुख्य भूमिका रही है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ को कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराते हुए मीडिया से जानकारी साझा किया गया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *