Tax Saving FD : अगर टैक्स बचाने के साथ ही बढि़या रिटर्न भी चाहते हैं तो आपको टैक्स सेवर एफडी में निवेश करना चाहिए. इस एफडी में निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम के तहत कर छूट मिलती है. टैक्स सेवर एफडी पर कुछ बैंक इस समय मोटा ब्याज दे रहे हैं.
01
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स बचाने को 31 मार्च 2023 तक निवेश करना होगा. ज्यादातर नियोक्ता या कंपनियां जनवरी या फरवरी में इन्वेस्टमेंट डिक्लेरेशन करने के लिए कहती हैं. हड़बड़ी और गलत निवेश निर्णय लेने से बचने को आपको अभी से ही टैक्स प्लानिंग कर लेनी चाहिए. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम के साथ ही आप टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाकर आप टैक्स बचा सकते हैं.
02
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और यस बैंक (Yes Bank) टैक्स सेविंग एफडी पर इस समय सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. इन दोनों ही बैंकों में टैक्स सेविंग एफडी कराने पर अभी 7.25 तक ब्याज मिल रहा है. यहां निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.15 लाख रुपये हो जाएगी.
03
एचडीएफसी बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों में देश का सबसे बड़ा बैंक है. टैक्स सेविंग एफडी पर एचडीएफसी बैंक भी मोटा ब्याज दे रहा है. अगर आप एचडीएफसी बैंक में टैक्स सेविंग एफडी कराते हो तो आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा और पांच साल में निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की राशि 2.12 लाख रुपये हो जाएगी.
04
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक टैक्स सेविंग एफडी में 6.7 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं. इन दोनों सरकारी बैंकों में पांच साल के लिए 1.5 लाख रुपये की एफडी कराने पर मैच्योरिटी पर आपको 2.09 लाख रुपये मिलेंगे.
05
फेडरल बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 6.6 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है. फेडरल बैंक की टैक्स सेविंग एफडी में लगाए गए 1.5 लाख रुपये पांच साल में बढ़कर 2.08 लाख हो जाएंगे.
06
देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) टैक्स सेविंग एफडी पर 6.5 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और आईडीबीआई बैंक भी 6.5 फीसदी ब्याज दे रहे हैं. इन बैंकों में निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.07 लाख रुपये हो जाएगी.