
IAF Agniveer Vayu 2025 : भारतीय वायुसेना ने देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अग्निवीर वायु भर्ती 2025 (Agniveer Vayu Intake 02/2026) की अधिसूचना जारी कर दी है. साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी) से 12वीं पास युवाओं के लिए वायुसेना में भर्ती होने का गोल्डन चांस है.
अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर किया जा सकता है. अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन 11 जुलाई को शुरू होगा और अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
IAF Agniveer Vayu 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
- जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो.
- जिन्होंने इंटरमीडिएट/ 10+2/ समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेज़ी विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय, राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण की हो.
- उम्मीदवार के कुल मिलाकर 50% अंक और अंग्रेज़ी विषय में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है.
IAF Agniveer Vayu 2025: भर्ती प्रक्रिया और चयन
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा. चयनित अग्निवीरों को 4 वर्षों के लिए भारतीय वायुसेना में सेवा का अवसर मिलेगा. सेवा समाप्ति के बाद उन्हें प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण अनुभव और आगे की सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी.
IAF Agniveer Vayu 2025: शारीरिक मापदंड
- न्यूनतम लंबाई : 152.5 सेंटीमीटर
- सीना (Chest): कम से कम 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर कम से कम 5 सेंटीमीटर का फैलाव (Expansion) आवश्यक
- वजन : लंबाई और उम्र के अनुपात में उपयुक्त होना चाहिए
- दृष्टि (Vision): न्यूनतम दृष्टि मानक 6/36 एक आंख में और 6/36 दूसरी आँख में सुधार योग्य 6/9 तक चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस द्वारा
- सुनने की क्षमता : दोनों कानों से सामान्य सुनने की क्षमता होनी चाहिए
IAF Agniveer Vayu 2025: फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण में निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल होती हैं-
1. दौड़ (Running Test): 1.6 किलोमीटर (1600 मीटर) दौड़
पुरुष उम्मीदवारों के लिए समय : 6 मिनट 30 सेकंड के भीतर
2. चिन-अप (Push-ups/ Pull-ups):
कम से कम 10 पुश-अप्स / चिन-अप्स
3. सिट-अप (Sit-ups):
कम से कम 20 सिट-अप्स
4. स्क्वैट्स (Squats):
कम से कम 20 स्क्वैट्स
