Father Of 54 Husband Of Six: यह बहुत ही मशहूर और दिलचस्प कहानी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की है. यहां के रहने वाले अब्दुल मजीद ने छह शादियां की थीं और उनके कुल मिलाकर 54 बच्चे थे. हाल ही में उनकी मौत हुई तो उनके और परिवार के बारे मन लोग जानने को उत्सुक दिखे. आइए जानते हैं ट्रक ड्राइवर अब्दुल मजीद की क्या कहानी है.

1/6

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे शख्स की चर्चा है जो 54 बच्चों का पिता था और उसकी छह पत्नियां थी. चर्चा हाल ही में इसलिए थी क्योंकि बीते बुधवार को उस शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. असल में इस शख्स का नाम अब्दुल मजीद मैंगल है जो पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान के नोशकी जिले का रहने वाला था.

2/6

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बेटे शाह वली मैंगल ने बताया कि उनके पिता का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ है और यह शायद हार्ट अटैक ही था. वे पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे और खास बात यह है कि उनकी उम्र 75 वर्ष थी और अब तक वह ड्राइविंग कर रहे थे. मौत के कुछ समय पहले तक वे ट्रक ड्राइविंग कर रहे थे.

3/6

अब्दुल मजीद मैंगल के बड़े बेटे का नाम अब्दुल बारी मेंगल है और उनकी उम्र 41 साल है. वे भी पिता की तरह ट्रक चलाते हैं. अब्दुल मजीद ने कुल छह शादियां की थीं. इनमें से दो पत्नियों का पहले ही निधन हो चुका है. मजीद के 54 बच्चों में से 12 बच्चे भी उनके जिंदा रहते ही चल बसे थे, जबकि 42 बच्चे अभी जीवित हैं जिनमें 22 बेटे और 20 बेटियां हैं.

4/6

वे सबसे पहले सुर्खियों में तब आए थे जब साल 2017 में पाकिस्तान में राष्ट्रीय जनगणना हो रही थी. उस समय मजीद के परिवार की संख्या देखकर सरकारी अधिकारी दंग रह गए थे. मजीद इसके बाद ही अपने देश की सुर्खियों में आए थे. मजीद की इस बात को सुनकर अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई जब मजीद ने कहा कि वह सौ बच्चों का बाप बनना चाहते हैं.

5/6

इस प्रकार उनका यह सपना अधूरा रह गया कि वे सौ बच्चों के बाप बनना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कड़ी मेहनत की और अपने बड़े बेटों को अच्छी शिक्षा प्रदान की, लेकिन अब मैं बूढ़ा हो गया हूं. ट्रक ड्राइवर होने की वजह से उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वे परिवार का ठीक से ख्याल रख सकें.

6/6

उन्होंने बताया था कि उनकी पहली शादी 18 साल में हुई थी. उसके बाद उन्होंने 5 शादियां और कीं. उनके 22 बेटे और 20 बेटियां उनके सात कमरों के घर में एक साथ रहते थे. वे सबके साथ पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेते थे. फिलहाल अब उनकी मौत हो गई है. उनके परिवार से मिलने और देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *